नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 18 से अधिक टीमों ने लिया भाग

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित कैसे हो आदि साझा किये जाते हैं साथ ही पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है एवं इस दौरान खेल सामग्री एवं किट का भी वितरण किया जाता हैं। इसी क्रम में थाना मोतीनाला परिसर व्हालीवाल ग्राउंड मे सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत दिनांक 21.12.2024 से दिनांक 22.12.2024 तक दो दिवसीय व्हीलावाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम चीतानचना, हर्राटोला, भिमोरी, बादंरवाड़ी, बैला, लुटरा, मगरवाड़ा, भीमडोंगरी, कुड़ेला, कुड़ेला मिशन, चंदगांव, टिकरिया, भपसा, मंगली, कुकतीसरई, मालुमझोला, खैरी, मोतीनाला, खुर्सीपार की टीमो ने भाग लिया। जिसमें ग्रामीण युवाओ द्वारा प्रतियोगिता मे बढ- चढ़कर हिस्सेदारी कर प्रतिभा दिखाई गई। व्हालीवाल कार्यक्रम मे टिकरिया टीम विजेता एंव मगरवाड़ा टीम उपविजेता रही, जिन्हे पारितोषिक, किट, ट्राफी, व्हालीवाल एंव मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम टिकरिया को थाना प्रभारी मोतीनाला की तरफ से 3000/- रुपये , उप विजेता टीम को 2100/- रुपये एंव थर्ड रनर अप टीम बांदरवाड़ी को 2000/- रुपये का ईनाम प्रदाय किया गया। प्रतियोगिता मे सम्मिलित समस्त टीमो को किट, व्हालीवाल एंव मेडिकल किट प्रदाय कि गई। प्रतियोगिता मे थाना प्रभारी मोतीनाला, हाक फोर्स, समस्त थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि एंव वरिष्ठजन उपस्थित रहे। निश्चित ही इस तरह के आयोजनों से जनता एवं पुलिस के बीच सामंजस्य एवं मैत्री का वातावरण विकसित होता हैं एवं युवाओं में पुलिस व प्रशासन के प्रति सकारात्मकता उत्पन्न होती हैं। साथ ही क्षेत्र के रहवासियों की सामान्य समस्या से भी रूबरू होने का अवसर मिलता हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.