वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

9

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला=देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है , सिख परम्परा के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के पुत्रों श्री जोरावर सिंह एवं श्री फतेह सिंह जी की स्मृति में आज जिले के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में बीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी और नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने दोनों साहबजादों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री शशि पटेल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप सिंह, मंडला नगर मंडल अध्यक्ष श्री रानू राजपूत उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कमलेश अग्रहरि ने अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को दोनों साहबजादों की वीरता के संस्मरण आगंतुकों द्वारा वर्णन करते हुए कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस पर हम उनके अद्वितीय त्याग और साहस को शत शत बार नमन करते हैं।
सिख परंपरा के माध्यम से भारत की पहचान एक शक्तिशाली सांस्कृतिक और गौरवशाली देश के रूप में होती है भारत माता के इन सपूतों का त्याग बलिदान समर्पण युगों तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते महाराजपुर स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन का श्रवण कर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका इस अवसर पर भीष्म द्विवेदी अमृत पाल सिंह सुधीर कसार शशि पटेल रानू राजपूत मनोज ताम्रकार सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.