थाना नैनपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 03 चोरों को किया गया गिरफ्तार, संजीवनी क्लिनिक नैनपुर से चोरी गये माल मशरूका की चंद घंटों में बरामदगी

गिरफ्तार 03 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में 22 अपराध हैं दर्ज

8

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला दिनांक 21.02.2025 को थाना नैनपुर अंतर्गत पुराना अस्पताल स्थित संजीवनी क्लिनिक नैनपुर में अज्ञात चोर व्दारा खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर रखे सामान चोरी करने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 71/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले में अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी नैनपुर के व्दारा उक्त चोरी में संलिप्त आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने हेतु 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम व्दारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में लगातार मुखबीरों से जानकारी प्राप्त कर तलाश पतासाजी की गई। इस दौरान पुलिस टीम को चोरों के संबंध में अहम जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी जिसमें गणेश उर्फ बी मरकाम पिता मुनिम मरकाम उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर, विक्रम उर्फ भूरा पिता कमोद साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर एवं पवन लिल्हारे पिता मारूति लिल्हारे उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 1 गौरी शंकर नगर बूढ़ी बालाघाट जिला बालाघाट हाल वार्ड नं. 14 सीताराम टोला नैनपुर के चोरी करने की जानकारी मिलने पर टीम व्दारा तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार किये तथा घटना में चोरी की सम्मत्ति 1 एल.ई.टी. मानिटर, 1 नग दरी 12*20 कुल किमती 30,000/- रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों के विरूध्द पूर्व में चोरी, हत्या और मारपीट, आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबध्द है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड- 1. पवन लिल्हारे पिता मारूति लिल्हारे उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं. 1 गौरी शंकर नगर बूढ़ी बालाघाट जिला बालाघाट हाल वार्ड नं. 14 सीताराम टोला नैनपुर के विरूध्द कुल 15 अपराध पंजीध्द है ।
2. गणेश उर्फ बी मरकाम पिता मुनिम मरकाम उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर के विरूध्द 4 अपराध पंजीबध्द है ।
3. विक्रम उर्फ भूरा पिता कमोद साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर के विरूध्द 3 अपराध पंजीबध्द है ।

पुलिस टीम- थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के. के. विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक निधि नेमा, उपनिरी. राजकुमार हिरकने, सउनि वंदना नाग, आर. ओमप्रकाश बघेल, आर. रामलाल मोय, आर. सुरेश जैतवार, आर. विशाल, आर. दुर्गेश लिल्हारे सायबर सेल मण्डला सुरेश भटेरे, सुर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:29