आई एस ओ जिला चिकित्सालय में चूहों के आतंक मरीज परेशान…कलेक्टर ने निरीक्षण कर थमाया प्रबंधन को नोटिस……

55

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला चिकित्सालय मंडला में एक सोशल मीडिया तेजी से कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है जहाँ पर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था की पोल खोल रहे है चूहें इन चूहों ने वार्ड में भर्ती मरीजों के बिस्तर उनके सामानों के इर्द गिर्द आतंक मचाते नजर आ रहे है वही तस्वीर में शिशु वार्ड में चूहों की बढ़ती संख्या से मरीज और परिजन दहशत में हैं। शिशु वार्ड में चूहों के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इससे अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना है कि चूहे नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। जन औषधि दिवस कार्यक्रम में शामिल होने अस्पताल पहुंची। स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने इस मामले को गंभीरता से लिया। और जाँच के आदेश दे दिए। और उन्होंने कलेक्टर को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल के आदेश

जानकारी लगते ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने तुरंत अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, सिविल सर्जन और सीएमएचओ को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल के आदेश दिए हैं।
नियमित सफाई, चूहों के प्रवेश को रोकने के उपाय और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। हॉस्पिटल मैनेजमेंट और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए जवाब मांगा गया है। साथ ही कलेक्टर ने वार्ड में उपचार के लिए भर्ती बच्चों के परिजनों से उनकी कुशलता पूछी। मरीजों से ड्यूटी डॉक्टरों के राउंड, नाश्ते और अन्य जानकारी भी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, तहसीलदार मंडला हिमांशु भलावी सहित संबंधित उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:41