राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय शिविर में नैनपुर से शामिल हुए रविन्द्र

महाविद्यालय स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया स्वागत

49

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय में संचालित एक ऐसी योजना है जिससे विद्यार्थी के अंदर व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। शासन द्वारा मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिये युवा थीम के परिप्रेक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के 22वे राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर जो अमरकंटक जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश में दिनांक 02 से 08 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश भर के सभी विश्विद्यालय के अन्तर्गत जिले ब्लॉक स्तर के सभी महाविद्यालय से चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मंडला जिले के नैनपुर तहसील स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय निवारी नैनपुर से राज्य स्तर नेतृत्व शिविर के लिए बी. ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थी रविन्द्र यादव का चयन हुआ जो कि अमरकंटक जाकर सात दिवसीय शिविर में जिला व नगर का नाम रोशन किया। पश्चात महाविद्यालय आने पर रा.से.यो. स्वयंसेवकों व महाविद्यालय स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शिविर में गये स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव सभी प्राध्यको व विद्यार्थियों के साथ साझा किये एवं शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। स्वागत बेला में महाविद्यालय प्राचार्य जे सी मेश्राम, रा.से.यो. प्रभारी जे एस उर्वेति, डॉ.प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ.निखत खान, लक्ष्मी सिंह, रिया अवधवाल, प्रो.संजीव सिंह, प्रो.राहुल विश्वकर्मा आदि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:17