20 मार्च को अवंती बाई बलिदान दिवस पर आयोजन…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता 1857 की क्रांति में शहीद हुई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस देश के विभिन्न स्थानों में गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कल 20 मार्च को मण्डला के लालीपुर प्रतिमा स्थल पर दोपहर 12 बजे से अवंती बाई संघर्ष समिति एवं जिला लोधी क्षत्रीय समाज मण्डला द्वारा समारोह आयोजित है। देशभक्ति एवं राष्ट्रीय महत्व के उक्त कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा लोगों से सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
