जनसुनवाई में आए 108 आवेदन
मंडला 25 मार्च 2025
जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने आवेदकों की समस्या सुनते हुए समुचित निराकरण की पहल की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करें। साथ ही पिछली जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा करते हुए समुचित निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 108 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में पारिवारिक सहायता राशि, सर्पदंश से आकस्मिक मृत्य पर आर्थिक सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड, आवास योजना, मनरेगा जॉबकार्ड, ऑनलाईन नामांतरण, ट्रांसफार्म, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने सहित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
