चेतना पांडेय का नवोदय में चयन
दैनिक रेवांचल टाइम्स अंजनियां।शांति चौक अंजनियां निवासी शरद पांडेय तथा दीपिका पांडेय की पुत्री चेतना पांडेय का चयन नवोदय विद्यालय पदमी में कक्षा छठवीं के लिए हुआ है।चेतना स्थानीय सेंट जोहन्स स्कूल में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत है।चेतना की इस सफलता के लिए शुभचिंतकों नें बधाई प्रेषित की है
