नैनपुर भाजपाई के द्वारा नगर हित में मुख्य मंत्री मोहन यादव को सौपा आवेदन पत्र

16

 

केन्द्रीय विद्यालय,स्कूल में डिजीटल बोर्ड महाविद्यालय में एम.एस.एस.सी., नर्सिंग कॉलेज के लिए दिया आवेदन।

रेवांचल टाईम्स – मंडला नैनपुर। मंडला जिले के ग्राम टिकरवाड़ा मे सामूहिक कन्याविवाह योजना मे पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने 1100 कन्या विवाह मे शामिल हुए इसी दौरान भाजपा मण्डल नैनपुर अध्यक्ष राकेश रजक अपने भाजपा कार्यकर्ता साथियों के साथ हैलीपैड में मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया एवं नगर विकास कार्य हेतु आवेदन दिया। मण्डला जिले का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ पर गरीब आदिवासी अधिकांश परिवार निवास करते हैं इन परिवारों के आर्थिक स्थिति के कारण परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रहते हैं जिस कारण से ऐसे परिवार हमेशा सामाजिक एवं दृष्टिकोण से पीछे रह जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में परिवारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु केन्द्रीय विद्यालय की वर्तमान में आवश्यकता है। नगर नैनपुर सीमा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र 14 में अधिकांश शासकीय भूमि है जहाँ पर केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाए। केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य नैनपुर क्षेत्र में किये जाने तथा केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु शिक्षण सत्र प्रारंभ किये जाने के संबंध में प्रशासनिक अमला द्वारा भी नैनपुर नगर के मध्य वीन माध्यमिक शाला का भवन निरीक्ष्ण भी किया जा चुका है केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण इसी सत्र से केन्द्रीय विद्यालय का सत्र प्रारंभ किये जाने के संबंध में निवेदन पत्र दिया ।इसके साथ ही 1956 में स्थापित शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर, विकासखंड स्तर का अग्रणी विद्यालय हैं, यह विद्यालय शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ विभिन्न परीक्षाओं एवं प्रशिक्षण का भी नोडल होने का कार्य भी करता हैं, विद्यालय में वर्तमान में लगभग 450 छात्र/छात्रायें अध्ययनरत है एवं नवीन प्रविधि के रूप में विद्यालय में आई.टी. एवं आई.सी.टी. की कक्षाएँ संचालित हैं। शिक्षा की नवीन आवश्यकताओं एवं नवीन विषय सामग्री के पठन-पाठन हेतु समयानुरूप तकनीकी शिक्षण सहायक सामग्री, डिजीटल बोर्ड की विद्यालय को महत्ती आवश्यकता हैं। छात्रहित में विद्यालय की समस्त कक्षाओं में कुल 10 डिजीटल बोर्ड प्रदान करने की लिखित निवेदन दिया।इसी क्रम में नैनपुर नगर में नर्सिंग कॉलेज न होने के कारण विद्यार्थियों को नगर से बाहर 100-150 कि0मी0 तक जाना होता है जिस कारण छात्र/छात्राओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अध्ययन हेतु व्यय भी अधिक होता है। नगर के मध्य में स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बी०एस०सी० नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की कृपा करें ताकि नगर एवं आसपास के क्षेत्र वासियों का इसका लाभ प्राप्त हो सके। स्नातक महाविद्यालय तीन विकासखण्डों से घिरा है यहाँ लगभग 25 वर्षों से स्नातक महाविद्यालय है नैनपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी शिक्षा अध्ययन करने आते हैं। स्नातक की डिग्री करने के पश्चात छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु नगर से बाहर अन्य जिले में जाना होता है। इससे छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अभिभावकों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु अतिरिक्त बोझ भी उठाना पड़ता है। छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये स्नातक महाविद्यालय का उन्नयन कर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की कार्यवाही किये जाने की आवेदन पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष आवेदन दिया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:24