प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर क्षेत्र के विकास हर वर्ग के कल्याण के कार्य किये…..कैलाश विजयवर्गीय

मोहगांव में निवास विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न....

28

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मोहगांव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के नागरिकों के कल्याण क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं,पूर्व में अनेक सरकारों ने शासन किया लेकिन देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ निरंतर कार्य करते हुए देश को समृद्व व सशक्त बनाने में आगे बढ़ रही है। मण्डला जैसे आदिवासी अंचल में विकास के कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान संभव हो सका है आदिवासी समाज को सशक्त और समृद्व बनाने अनेक योजनाएं केंद्र व भाजपा की राज्य सरकार ने बनाकर आदिवासी समाज के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है। उक्त आशय के उदगार लोकसभा क्लस्टर प्रभारी मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री कैलाशविजयवर्गीय ने मण्डला लोकसभा क्षेत्र के निवास विधानसभा अंतर्गत मोहगांव मण्डल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा हमेशा मकसद रहा है जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ सीधे हितग्राही तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आम हितग्राही के बैंक खातों में सीधे योजना की राशि पहुंचाने का किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था के तहत एकलव्य विद्यालय प्रत्येक विकासखण्डों पर आईटीआई कॉलेज एवं महाविद्यालय कन्या शिक्षा परिसर जैसी शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार भाजपा सरकार ने किया है। हमारी सरकार निरंतर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री, नलजल योजना, वनाधिकार के पट्टे प्रधानमंत्री जनमन योजना, उज्जवला योजना, सहित गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, युवाओं को रोजगार प्रदान करने निरंतर कार्य कर रहे हैं।


कार्यकर्ताओं की लगन और
मेहनत से 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगें…….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा लगन और मेहनत के साथ कार्य करेगा तो निश्चित ही देश में हम लोकसभा की 400 सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता के सामने हम विकास के कार्यों की उपलब्धि को लेकर जायेंगे क्योंकि मोदी जी ने जो कहा था उसे गारंटी के साथ पूरा किया गया। गरीब कल्याण विरासत और विकास आज भी हमारा मूलमंत्र है भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण कर करोड़ो भारतवासियों के भावना का सम्मान किया है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनसंपर्क के दौरान भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे संवाद करना विकास की जानकारी देना प्रतिदिन संगठन कार्यो के करणीय कार्य का हिस्सा बनायें। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास एवं जनकल्याण के कार्य किये गये हैं। मण्डला में राजा ह्दयशाह के नाम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है साथ ही शीघ्र ही आर्युर्वेद मेडिकल कॉलेज मण्डला में स्थापित किया जायेगा। जिले के सभी प्रमुख मार्गों को हाईवे में परिवर्तित कर उनका विकास तथा निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। जिले के 99 प्रतिशत गांव को पक्की सड़को को जोड़ा गया है प्रत्येक गांव के घरों तक बिजली पहुंचाई गयी तथा सभी पंचायतों तक इंटरनेट की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार किया गया है। सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था के लक्ष्य को हम पूरा करने जा रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि हमें प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करना है, और भारतीय जनात पार्टी को बहुमत के साथ जीत दिलाने में अपना योगदान प्रदान करना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय मंत्री विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, नीरज मरकाम, शिव पूसाम, महेश विश्वकर्मा, संतोष रजक, मण्डल अध्यक्ष रूपेन्द्र खडगरे, मनोज मिश्रा, चिरंजीव कोकडिया, संजीत पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, रामचंद्र यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र झा, मालती मरावी, जयदत्त झा,आशाराम भारतीया, राजाराम चक्रवर्ती,दुर्गा अग्रवाल, उदय झरिया, सुशील मिश्रा आकाश चक्रवर्ती, सुजीत कच्छवाहा, अनुज, रमन यादव, करन,सहित बड़ी संख्या में मण्डल के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.