रेवांचल टाईम्स – छिन्दवाड़ा परम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू लिंगा आश्रम में पूज्य बापूजी का छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया बापूजी के छठी महोत्सव के उपलक्ष में सैकड़ो गरीब परिवारों को अनाज वितरण किया गया इसमें शक्कर पोहा दाल चप्पल तेल साबुन शरबत अन्य सामग्री बांटी गई।
बापूजी के 88 वे”दिवस को पिछले 7 दिनों से दुनिया भर में विश्व सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस दिन देश भर में जगह-जगह पर निकाली जाती हैं भव्य विशाल भगवान नाम संकीर्तन यात्राएं वृद्ध आश्रम अनाथालयो अस्पतालों में निशुल्क औषधि फल वह मिठाई वितरित की जाती है गरीब अभावग्रस्त क्षेत्रों में होता है विशाल भंडारा जिसमें वस्त्र अनाज व जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाता है
छठी महोत्सव पर साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि ईश्वर कभी कृष्ण रूप में आते हैं कभी राम रूप में आते हैं कभी गुरु रूप मे आते है
राम बने कभी कृष्ण बने अब साई आशाराम है
पर ब्रह्म परमेश्वर तुमको बारंबार प्रणाम है
हमारे बापू हमारे भगवान है इतने सालों से बिना सबूत जेल में होते हुए भी उनके अनुयायियों की श्रद्धा टस से मस नहीं हुई है उन करोड़ों भक्तों का एक ही कहना है कि हमारे गुरुदेव निर्दोष हैं उन्हें षड्यंत्र के तहत फसाया गया है वह जल्दी से जल्दी निर्दोष छूट कर हमारे बीच जल्दी ही आएंगे
इस महोत्सव के उपलक्ष्य पर छिंदवाड़ा समिति के अध्यक्ष श्री मदन मोहन परसाई जी, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोडे, समिति सचिव विशाल चउत्रे, सुजीत सूर्यवंशी लिंगा समिति से सुभाष जी इंगले, अशोक जी कराडे, नारायण ताम्रकार रामराव जी लोखंडे, केशव राव जी कराडे, रूपाली इंगले, प्रभाकर राऊतऔर अन्य माननीय साधक भाई बहने उपस्थित रहे।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट