मानवता के मसीहा बाबा हरदेव सिंह जी की याद में मनाया गया समर्पण दिवस

47

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की असीम कृपा से “हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी की पावन स्मृति में” समर्पण दिवस का आयोजन किया गया, बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम एवं करुणा की सजीव मूरत थे। उन्होंने अपनी सादगी और दिव्य मुस्कुराहट से न केवल भक्तों को निहाल किया अपितु समस्त मानव जाति को कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई। यही कारण रहा कि वह प्रत्येक वर्ग के लोगों के सदैव प्रिय बने रहे। बाबा जी ने एक पथप्रदर्शक बनकर हर भक्त का हाथ थामा ताकि वह एक सहज एवं सशक्त जीवन जी पाए। आध्यात्मिक जागरूकता के अतिरिक्त समाज कल्याण की गतिविधियों में बाबा जी ने अपना सकारात्मक योगदान दिया जिसमें रक्तदान,स्वच्छताअभियान,वृक्षारोपण स्वास्थ्य जांच शिविर,महिला सशक्तिकरण,शिक्षा,इत्यादि जैसी परियोजनाएं अहम है। बाबा हरदेव सिंह जी ने सद्गुरु रूप में 36 वर्षों तक निरंकारी मिशन की बागडोर संभाली उनके अथक प्रयासों का ही सकारात्मक परिणाम है कि मिशन विश्व के प्रत्येक महाद्वीप में 60 राष्ट्रों तक पहुंच चुका है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संत समागम, युवा सम्मेलन एवं समाज की कल्याणकारी सेवाओं का आयोजन निरंतर हो रहा है। उनके अमूल्य योगदान के फलस्वरुप मिशन को विश्व स्तर पर ख्याति के साथ-साथ अनेक पुरस्कारों द्वारा भी सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार रूप में मान्यता भी प्राप्त हुई। संसार में अमन, शांति कायम करने के लिए युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी ने “एकत्व में सद्भाव”, “वसुदेव कुटुंबकम”, और “एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ” इत्यादि जैसे अनेक दिव्य संदेश दिए जिसमें निसंदेह लोक कल्याण की भावना निहित है। इसके अतिरिक्त अपने परस्पर प्रेम और मिलवर्तन के भावों को सुदृढ़ करने के लिए “दीवार रहित संसार” की सुंदर कल्पना को भी साकार रूप प्रदान किया ।
वर्तमान में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज, युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के इसी सत्य संदेश को जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है, जिनसे निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहा है। ब्रांच नैनपुर मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया कि निरंकारी भवन नैनपुर में भी बाबा हरदेव सिंह जी की याद में समर्पण दिवस मनाया गया, जिसमे कासपुर से पधारे संत नेहरु लाल बघेले जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की सिखलाइयो व उपकारों को अपने पावन वचनों में बताया, मंच संचालन मोनू महलवंशी व सत्संग की सुन्दर व्यवस्था गोपाल ठाकुर व हरिओम कहार ने किया, अंत में सत्संग पश्चात सभी संत महात्माओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.