रज़ा शिविर के समापन पर प्रशिक्षित बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

24

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – गुरुवार को स्थानीय रज़ा कला वीथिका में रज़ा फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित चौथे ग्रीष्मकालीन नि: शुल्क रज़ा शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में चित्रकला, कथक नृत्य और गायन में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। समापन की शाम भारतीय शास्त्रीय गायन और नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत हिमांशु चंद्रोल ने गुरु वंदना से की। गुरु वंदना के बाद 10 थाटों, ताल का संक्षिप्त परिचय बच्चों द्वारा दिया गया। थाट बिलावल में अलंकार प्रस्तुत किया गया। राग यमन में आरोही, अवरोह एवं तीन ताल में सरगम गीत और छोटा ख्याल प्रस्तुत किया गया जिसमे तबले में प्रिंस कछवाहा और हारमोनियम में आकाश यादव ने संगत दी। अच्चुतम केशवम की प्रस्तुति भव्या मिश्रा ने दी। पंकज मरकाम ने राग यमन में छोटा ख्याल, ईशा बर्वे ने भजन, हिमांशु चंद्रोल ने राग यमन में छोटा ख्याल, आकाश यादव ने भजन, सोनम झारिया एवं कंचन झारिया – राग भूपाली में छोटा ख्याल की बेहतरीन प्रस्तुति दी। आस्था वर्मा ने राग आसावरी में छोटा ख्याल की प्रस्तुति दी जिस पर तबले में अवनि वर्मा ने शानदार संगत दे कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सामूहिक गीत राम आयेंगे ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शास्त्रीय गीत के बाद कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसकी भी शुरुआत गुरु वंदना से हुई। फिर ग्रुप द्वारा सेमी क्लासिकल ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। मोहे रंग दो लाल गीत पर हुई समुचित प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उलेखनीय है कि शिविर के दौरान इन बच्चों को जिले के वरिष्ठ कलाकार जगदीश कछवाहा ने गायन, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना रानू चंद्रौल ने कथक और मंडला के स्थापित चित्रकार अशोक सोनवानी व प्रवीण सैयाम ने चित्रकला का प्रशिक्षण प्रदान किया है। शिविर में चित्रकला का प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के चित्रों का प्रदर्शन भी रज़ा कला वीथिका में किया गया। इस कार्यक्रम में मुकेश सोनी चीफ मैनेजर एसबीआई मंडला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल तिवारी सी ई ओ एवं प्रभारी अधिकारी पर्यटन विभाग ने की। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने इस शिविर के सफल संचालन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, जिला पंचायत, पत्रकारगण, इनर वॉइस सोसाइटी और शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों व उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस दौरान किशोर काल्पीवार, गीता काल्पीवार, राजेश छत्री, राजेंद्र शर्मा, मुकेश जैन, राज बहादुर सिंह, अनिल भोयर, चारु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.