बारिश में बहा पुल के ऊपर का डामर,खुली घटिया निर्माण की पोल कुआनासी घाट के पास भी धस रही है सड़क

234

दैनिक रेवांचल टाइम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में ग्रामीणों की मुलभूत सुविधाओं में विभाग और ठेकेदार मिलकर खुला भ्रष्टाचार का नंगा नाच मचा रखा हुआ है वही डिंडोरी जिले के विकास खण्ड बजाक मुख्यालय से वनग्राम खपरीपानी खम्हेरा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में संबंधित कंपनी ने किस तरह गुणवत्तविहीन सामग्री का उपयोग किया है उसका जीता जागता उदाहरण हाल में हुई बारिश के दौरान देखने को मिल गया है।लगभग 15.30 किमी की लंबाई वाली उक्त सड़क में पूर्व में डामरी करण का कार्य किया गया था जो कि बारिश होते ही जगह जगह पर डामर उखड़ने लगा है बजाग से खम्हेरा तक बनाए गए डामरी कृत मार्ग में आपको कई खामियां देखने को मिल जायेंगी।स्थान स्थान पर गुणवत्ता विहीन कराए गए कार्य की झलकिया आसानी से देखी जा सकती हैं बारिश में सड़क अपनी मजबूती की कहानी खुद व खुद बयान कर रही हैं अभी हाल में हुई बारिश ने कंपनी द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है बजाग मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बिजोरा रोड में स्थित चकरार नदी पर बने पुल पर महीने दो महीने पूर्व डामर बिछाया गया था ज्यादा बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा और पुलिया के उपर से पानी तेज बहाव से साथ बहने लगा जिससे पुल के ऊपर का डामर पूरी तरह बहकर नदी में समा गया। यही हाल खपरी पानी ग्राम के पास कुंआनासी घाट पर सड़क का जमीन पर धसाव हो रहा हैं सड़क पर पानी के निकासी के लिए डामर रोड के नीचे पाइप पुलिया लगाई गई हैं पुलिया के ऊपर ही एक ओर सड़क दबने लगी है निर्माण के दौरान पूरी सड़क पर निर्माण कंपनी द्वारा सड़क पर बिछाए गए डामर की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की महीनों पूर्व बिछाए गए डामर का बारिश में क्या हाल हो गया है कंपनी ने कुछ महीनों पूर्व इसी मार्ग पर बिजोरा घुटई के मध्य सी सी सड़क के किनारे पटरी का निर्माण भी कराया था अब गुणवत्ता के अभाव में बनाई गई पटरी भी धीरे धीरे गायब होती जा रही है पटरी में लगाया गया कंक्रीट उखड़ने लगा है। पूर्व में भी कंपनी के द्वारा कराए गए कार्यों की क्वालिटी पर सवालिया निशान लग चुके हैं परंतु ठोस कार्यवाही के अभाव में कंपनी के हौसले बुलंदी पर है क्षेत्र के ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा कराए गए कार्यों की जांच की मांग की है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.