शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने बनाएं विस्तृत कार्य योजना – कलेक्टर

पीएमश्री विद्यालयों के विकास व नवाचार विषयक बैठक में निर्देश

16

 

 

मंडला 28 सितंबर 2024

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पीएमश्री विद्यालयों के विकास एवं नवाचार की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा में शतप्रतिशत परिणाम लाने एवं शाला की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर ने पीएमश्री विद्यालयों में शिक्षा की बेहतरी के लिये विभिन्न मदों में आवंटित राशि के व्यय की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों का अनुपालन करें और समय सीमा में शतप्रतिशत उपयोगिता करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अटल टिकरिंग लेब, अतिरिक्त कक्ष तथा खेल मैदान के निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए इन्हे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि पीएमश्री विद्यालयों में स्थानीय खेल खो-खो, कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकडे़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.