अनसुलझी हत्या का बिछिया पुलिस ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग में हत्या: आरोपी गिरफ्तार

3

दैनिक रेवांचल टाइम्स, मंडला (बिछिया): 10 दिसंबर 2024— ग्राम कन्हरी खुर्द में हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में बिछिया पुलिस ने तेजी से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया, जिसमें मृतक बृजेश भारतीय (22) की हत्या उसके परिचित शैलु भारतीय ने की थी।

घटना का विवरण

9 दिसंबर की रात बृजेश भारतीय का शव बच्चों द्वारा उसकी नानी अमरावती के घर लाया गया। शव पर गले में नाखूनों के गहरे निशान थे, जिससे हत्या की आशंका हुई। अगले दिन, अमरावती और ग्राम कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 135/24 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान, यह स्पष्ट हुआ कि मामला हत्या का है। इसे गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 503/2024 धारा 103(1) बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला ने थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे को आरोपी का जल्द से जल्द पता लगाने और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस जांच और खुलासा

अनुभागीय अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों और गवाहों के बयानों से यह खुलासा हुआ कि बृजेश और शैलु के बीच प्रेम संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के चलते, शैलु भारतीय (पिता खोजु सिंह) ने 9 दिसंबर की रात पच्चु बेग के खेत में बृजेश का गला दबाकर हत्या कर दी।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

आरोपी शैलु भारतीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मंडला की माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम का योगदान

इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे और उनकी टीम—उपनिरीक्षक धनपाल, प्रआर विवेक, अजीत, गणेश, आरक्षक अरविंद बर्मन, संजय, नवीन, महेंद्र, सुलोचना, सैनिक महावीर—का विशेष योगदान रहा

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.