GIS आधारित ग्राम विकास योजना बनाने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला दिनाँक 28 एवं 29 फरवरी 2024, मण्डला. जिला पंचायत मण्डला द्वारा प्रदान संस्था के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार बेहतर एवं वास्तविक रूप से जीआईएस आधारित GPDP योजना के क्रियान्वयन हेतु दो चरणों में मोहगाँव एवं नारायणगंज ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मोहगाँव एवं नारायणगंज ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों से ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम सभा मोबीलाइजर एवं महिला मेट उपस्थित थे। समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए इस ट्रेनिंग को दो चरणों में रखा गया जिसमें GIS आधारित INRM planning के लिए PDA सोसियोन एवं CLART ऐप के इस्तेमाल पर भी बेहतर रूप से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (INRM) के सिद्धांतों पर भी समझ बनाई गई और इस वर्ष की कार्ययोजना में इन सिद्धांतों पर विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी चयनित ग्राम पंचायतों से कुल 132 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्रीमति रितु तिवारी जी (परियोजना अधिकारी, मनरेगा) जि.पं. – मण्डला, श्रीमती संध्या शिवहरे (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा), ज.पं. – मोहगाँव, श्री पंकज साहू (अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा), ज.पं. – नारायणगंज एवं तकनीकी सहयोगी प्रदान संस्था मण्डला से सदस्य उपस्थित थे।