शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान समाग्री का हेर-फेर करने वाले आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

21

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिण्डौरी में दिनाँक 26/09/2024 को फरियादी नितिन जायसवाल कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा आरोपी सेल्समैन शिवराम बनवासी निवासी ग्राम माडागौर थाना समनापुर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान माड़ागौर से कुल 45.49 क्विटल गेहूं, 214.42 क्विटल फोट्रीफाईड चावल, 34 किलो ग्राम मूँग, 50 किलोग्राम नमक, 60 किलोग्राम शक्कर एवं 310.5 लीटर केरोसीन कुल कीमती 10,41,276/- रूपये (दस लाख इक्तालीस हजार दो सौ छिहत्तर रूपये) की अफरा तफरी की जाकर अवैध लाभ अर्जित किये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये जाने पर आरोपी शिवराम बनवासी के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 316(5)बी.एन.एस., 3,7 ईसी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
घटना गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ट अधिकारियो के विशेष मार्गदर्शन में आरोपी शिवराम बनवासी पिता परसू बनवासी जाति कोल निवासी ग्राम माडागौर थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का पता तलाश कर आरोपी से पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

विशेष भूमिका पुरूषोत्तम सिंह मरावी (एसडीओपी बजाग) निरीक्षक कामेश धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, सउनि. राजेश यादव, प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह, चालक आर. 382 हेमन्त नखाते की सराहनीय भूमिका रही है ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.