पुलिस भर्ती में चयन की तैयारी, प्रोत्साहन व प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

182

 

 

मंडला 8 अक्टूबर 2024

बेटी बचाओ योजना अंतर्गत शक्ति अभिनंदन अभियान तथा “सशक्त वाहिनी योजना के तहत पुलिस भर्ती में चयन हेतु लिखित एवं शारीरिक प्रवीणता की तैयारी हेतु युवतियों, बालिकाओं को प्रोत्साहन व प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया में बालिका व महिलाऐं कम से कम 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वी या हायर सेकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं 8वी समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण इच्छुक बालिका व महिलाएं होना चाहिये। लम्बाई 155 सेंटीमीटर या उससे अधिक हो। समस्त अभ्यर्थियों के लिये आयु 18 से 41 वर्ष की बालिका व महिलाओं का चयन किया जा सकता है। सशक्त वाहिनी (शक्ति अभिनंदन अभियान) के तहत 40 युवतियों व बालिकाओं को पुलिस भर्ती के अंतर्गत लिखित एवं शारीरिक प्रवीणता की तैयारी हेतु चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण व्यवस्था के अंतर्गत लिखित परीक्षा (प्रथम चरण) की तैयारी के लिये जिले स्तर पर कलेक्टर के निर्णयानुसार तथा उपलब्धतानुसार रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित हितग्राहियों के ऑनलाईन परीक्षा तैयार के लिये प्रतिदिन दो घंटे (तीन माह) तक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शारीरिक प्रवीणता की तैयारी के लिये जिले स्तर पर पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना का उपयोग करते हुये कमांडेट होमगार्ड द्वारा प्रतिदिन 1 घंटे का प्रशिक्षण इन चयनित युवतियों व बालिकाओं को दिया जायेगा। समाचार प्रकाशित दिनांक से 5 दिवसों तक निर्धारित आवेदन पत्र में जमा किये जायेंगे। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डला प्रथम तल जिला पंचायत परिसर मण्डला में संपर्क कर सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.