नल कनेक्शन देने में आनाकानी…परसवाड़ा में जल जीवन मिशन मैं चल रही लापरवाही

37

ठेकेदार को संरक्षण दे रहे अधिकारी
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं जाग रहे अधिकारी

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले पी एच ई विभाग में भ्रष्टाचार और भ्रस्टो का बोलबाला चल रहा सरकारी आंकड़े कुछ बता रहै है और उसकी जमी हकीकत कुछ और व्यया कर रही है और कही न कही ये सब जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण के चलते ही संभव है जिससे गांव गांव में कार्य कर रहे ठेकेदार के हौसले बुलंद नजर आ रहे है और मनमाने कार्य को अंजाम देकर कार्य से अधिक का भुगतान लेकर चंपत हो रहे है और विभाग केवल देख कर जांच करने की बात करके लोगो को सांत्वना दे रहें हैं,
वही सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश के मंडला जिले में लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी लापरवाही व भ्रष्टाचार किया जा रहा है संपूर्ण मंडला जिले में जल जीवन मिशन की दुर्गति करके रख दी गई है जहां-जहां काम कराए गए हैं वहां-वहां गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है सही तरीके से कार्यों को पूरा नहीं कराया जा रहा है जैसे-तैसे जल जीवन मिशन का कार्य इस जिले में संचालित हो रहा है मंडला जिले से ही इस विभाग की मंत्री भी हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रही है इसी वजह से लगातार यहां पर मनमानी बढ़ती जा रही है मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन का सत्यानाश करके रख दिया गया है सही तरीके से पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है पानी की सप्लाई सभी जगह सही तरीके से नहीं हो रही है कहीं पानी आ रहा है तो कहीं पानी आ ही नहीं रहा है फिलहाल टेस्टिंग चल रही है बताया जा रहा है कि ले देकर हैंडोवर करने की प्रक्रिया भी चल रही है यहां पर ऐसे कई जरूरतमंद है जिन्हें निजी नल कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है कई घर छूट गए हैं जहां पर संबंधित ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन नहीं किया जा रहा है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ठेकेदार को पूरा संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जानकारी मिली है कि सरकारी रिकॉर्ड में सभी का नल कनेक्शन कर दिया गया है लेकिन हकीकत के धरातल में अभी भी कई घर बाकी है जहां पर नल कनेक्शन करना शेष रह गया है जन अपेक्षा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और यहां पर जल जीवन मिशन का सही क्रियान्वयन कराकर सभी घरों में नल कलेक्शन कराया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.