नैनपुर नगर में धूमधाम से मनाई गई साते मड़ई दिखी यादव समाज की झलक

2

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर विगत कई वर्षों से नगर में दीपावली के सातवें दिन यह मड़ई मनाई जाती है इस मड़ई की खासियत है कि यह दिवाली के सातवें दिन भर्ती है और इसमें यादव समाज की झलक देखने को मिलती है। बड़े ही धूमधाम बैंड बाजा के साथ चंडी की पूजा कर मड़ाई का शुभारंभ किया गया। मडाई में खिलौने मिठाई चूड़ी कपड़े बर्तनों एवं अन्य सामग्रियों की दुकान लगाई जाती है स्थानीय मड़ई किसी त्योहार से काम नहीं होती क्योंकि यहां पर मडाई के समय बाहर के मेहमान आते हैं और यहीं से शादी विवाह का सिलसिला चालू हो जाता है लोग अपने रिश्तेदारों को दोस्तों को घर में बुलाकर आदर सत्कार करते हैं उनके साथ मड़ाई का आनंद उठाते हैं सभी वर्गों के लिए खाने-पीने से लेकर मनोरंजन और कई आवश्यक सामग्री की दुकान लगाई जाती है।
पिछले कुछ सालों से बाजार में मड़ई भरने की जगह का अभाव होने के चलते स्थान परिवर्तन करते-करते आज यह नैनपुर बस स्टैंड में भारी जाने लगी जगह की उपलब्धता न होने के कारण साल दर साल इसमें उत्साह की कमी देखने को मिलती है। कम जगह होने के चलते मड़ई में लगने वाले झूले व दुकानों का अभाव होता है। यादव समाज व नगर के अन्य नागरिकों के द्वारा बड़े ही धूमधाम व शांति तरह से यह मड़ाई आयोजित की गई।आज बस स्टैंड में बसों की आवाजाही वह चार चक्के की गाड़ियों पर आने पर टोटल प्रतिबंध लगा रहा जिसके चलते मड़ई में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हुई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.