नैनपुर खाद्य गोदाम में उबड़ खाबड़ में रेंग रहे वाहन….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर मंडला जिले का विपणन विभाग लैम्प्स समितियों और खाद गोदामों के माध्यम से डबल लॉक प्रक्रिया से किसानों को खाद उपलब्ध करा रहा है। जिले में विपणन की चार खाद गोदाम हैं- मंडला, नैनपुर, बिछिया, निवास। जिसमें से नैनपुर स्थित गोदाम के सामने वाहन खड़े होने तथा लोड वाहन निकलने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं | नैनपुर में गोदाम तो हैं , लेकिन गोदाम तक खाद्यान्न लदे बड़े वाहन पहुंचने के लिए सड़क नहीं बन पाई। लिहाजा कच्चे उबड़ खाबड़ रास्ते से वाहन की आवाजाही होने से वाहन प्रतिदिन फंस रहे हैं। कभी ट्रक फंस जाता है तो कभी अन्य वाहन कच्ची मिट्टी में धंस जा रहा है। हालांकि गोदाम के संचालन से जुड़े लोगों ने कच्ची रास्ते में मोरम व स्टोन डस्ट डालने की बात कही हैं, गौरतलब हो गोदाम से 30 मीटर की दुरी में सीमेंट रोड हैं लेकिन रोड से गोदाम के सामने वाहन पहुंचने के लिये रास्ता डमाडोल हैं गोदाम तक चार पहिए वाहन की पहुंच के लिए मुरमीकरण सड़क अवश्य है। जब खाद्यान्न लदे वाहन फंसते हैं तो उसी स्थान से दूसरे वाहन में उस खाद्यान्न को अन लोड करना पड़ता है। गोदाम के सामने फिलहाल मुरमीकरण करना आज की आवश्यकता हैं जिससे वाहन एवं वाहन चालकों को परेशानी ना हो तथा भविष्य में किसी भी प्रकार से घटना क्रम ना हो |