एक पौधा माँ के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण किया-प्रयत्न फाउंडेशन
रेवांचल टाईम्स – प्रकृति और माँ का जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है-हिमांशु चौहान
ग्राम जाम ओरियंट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल जाम में सेक्टर2 मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमति शोभना ठाकरे जी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम द्वारा फलदार ,छायादार,पोधो का वृक्षारोपण का कार्य सरकार के अभियान एक पौधा माँ के नाम के तहत किया गया। इस धरती पर मनुष्य के लिए जल,जमीन,जंगल,जलवायु, जानवर अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बात को प्रयत्न फाउंडेशन समाज सेवी संस्था जाम बरघाट प्रमुख हिमांशु चौहान समाजसेवी ने उपस्थित जनों को बताया। वृक्षारोपण के साथ देखरेख की जिम्मेदारी अतिआवश्यक है । प्रकृति को संरक्षित करने अपने वातावरण को शुद्ध बनाये रखने निरंतर पौधरोपण का कार्य किया जाना भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।पोधो का जीवन मे बहुत मूल्य है जिस प्रकार पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की जा रही जिससे भविष्य में कई विनाशकारी स्थिति पैदा होगी जिसके जिम्मेदार हम ही है आज हम प्रतिज्ञा लेते है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम, जल जीवन मिशन ,ओरियंट स्कूल जाम संयुक्त 50 पौधों को संरक्षित करने संकल्पित है।हम गांव गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चला कर हम धरती को बंजर होने से बचाने प्रतिज्ञा लेते है। जिस कार्यक्रम में हिमांशु चौहान प्रयत्न फाउंडेशन कार्यक्रम समन्वयक,दिलीप हरिनखेड़े, रमेश टेम्हरे, झानेंद्र ठाकुर, खेलेंद्र बिसेन,व समस्त स्कूल स्टॉप निकिल चौहान,श्रीमति यामिनी चौहान,श्रीमती मीनाक्षी चौहान,रंजना इडपाचे, दीपाली राहंगडाले, गायत्री परिहार, समस्त छात्र छात्रएं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।