मुंबई सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डां स्वपनिल नील श्री प्रवीण पाटिल श्री माईकल एम राज नितीन राज गोंड सभी का सत्कार पत्रकार नेहाल हसन ने किया….

45

रेवांचल टाईम्स – मुंबई सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डां स्वपनिल नील सीनियर पब्लिक रिलेशन अधिकारी प्रवीण पाटिल पब्लिक रिलेशन अधिकारी श्री माईकल एम राज पब्लिक रिलेशन अधिकारी नितिन राज गोंड मुंबई के पत्रकार सय्यद नेहाल हसन और पत्रकार आदिल शेख पत्रकार वाहिद अंसारी सबने मिलकर सभी अधिकारियों का सत्कार किया मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन के कार्यालय मे डां स्वपनिल से पत्रकारों ने पूछा की कुछ दिन पहले ट्रेन में जो घटनाएं हुई थी कल्याण और ठाणे के बीच में उसके बारे में आप क्या बोलना चाहते है डां स्वपनिल जी ने कहा हम उस घटना की निंदा करते हैं और कहा कि रेलवे सभी धर्म को साथ में लेकर चलता है रेलवे ने बहुत बड़ा योगदान दिया है और कहा की जो लोकल ट्रेनों में हादसा होता है उसको रोकने के लिए प्रयास हो रहा है छुट्टी के दिनों में इस्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और जो लोग वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते हैं व न करें अगर टिकट कंफर्म है तो यात्रा करे आज रेलवे में पहले से ज्यादा बदलाव आया है अब आपको देखने को मिल रहा होगा पहले से ज्यादा साफ़ साफ़ाई पर नजर रखी जा रही वहीं अधिकारी प्रवीण पाटिल साहब कहना है कि पत्रकारों के माध्यम से जनता को सूचित करना चाहते है कि अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्रा न करें अपका जीवन अनमोल है लोकल ट्रेन मे गेट के पास स लटक कर यात्रा न करे आपके जीवन के साथ धोखा हो सकता है और सावधानी से यात्रा करें, और भी जानकारी अधिकारियों ने जनता के लिए दिया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.