मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर 28 जून को

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में 15 वें रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

49

रेवांचल टाईम्स – मंडला संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में 28 जून शुक्रवार को विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,सतगुरु माता सुदीक्षा जी का उपदेश है कि इंसान का खून इंसान के काम आए,प्रतिवर्ष की भांति यह शिविर संत निरंकारी भवन बिंझिया में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित है,संस्था के सदस्यों ने इस नेक पहल में अधिक से अधिक नागरिकों से इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान में सहभागी बनने की अपील की है, ज्ञात होवे कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा मानवता की सेवा के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि शिविर के माध्यम से एकत्रित रक्त यूनिट किसी जरूरत मंद के काम आ सके, इसी श्रृंखला में रक्तदान शिविर के एक दिन पहले 27 जून को शाम 4 बजे जागरूकता वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई नागरिकों को रक्तदान के लिए जागरुकता संदेश देगी एवं रक्तदान करने की लिए प्रेरित करेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.