चौकी हिरदेनगर की शराब के विरूद्ध कार्यवाही, 33.50 लीटर देशी एवं विदेशी शराब एवं दो पहिया वाहन जब्त आबकारी विभाग कोमे में…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में अबैध शराब का कारोबार जोरो पर है और आबकारी विभाग लाइसेंसी ठेकेदारो और उनके कुचियों की तरफ देखना भी चाह रही हैं इसके पीछे की जनचर्चा जोरो पर है नगर में शराब दुकान बन्द है पर बेनामी दुकाने आबकारी विभाग की मौन सहमति से अनगिनत दुकाने संचालित है।
वही जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक विकाश सिंह तोमर द्वारा अपनी टीम बनाकर पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर में अवैध शराब परिवहन करते आरोपी कृष्ण कुमार पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी सरदार पटेल वार्ड नं. 16 मण्डला से दिनांक 08.03.2025 को मोटर साईकिल स्कूटी एक्टीवा में अवैध शराब सामने रखे एक थैले मे रखी देशी प्लेन शराब 50 पाव 180 एमएल के तथा बियर हन्टर की 12 बाटल 750 एमएल की तथा दुसरे थैले में रायल स्टेज शराब की 03 बाटल 750 एमएल की तथा ओल्ड मन्क शराब की 03 बाटल 750 एमएल की गोवा शराब के 25 पाव 180 एमएल की तथा बकार्डी ब्लेक शराब के 24 पाव 180 एमएल के कुल शराब 33 लीटर 570 एमएल की किमती करीबन 24800/-रुपये एवं एक स्कूटी एक्टिवा की कीमत करीबन 80,000/- रुपये कुल कीमती 104800/-रुपये की जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कायम किया गया है। वही दूसरे तरफ जिम्मेदार आबकारी विभाग लाइसेंसी ठेकेदारों और उनके कुचियों अभयदान देकर चैन की नीद सो रही है।
